छिंदवाड़ा। डीआईजी विपिन माहेश्वरी ने जिले के चौरई थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसन की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. डीआईजी ने कहा कि वे क्षेत्रीय मामलों को समझ रहे हैं.
छिंदवाड़ाः DIG ने किया चौरई थाने का निरीक्षण - सड़क दुर्घटना
छिंदवाड़ा जिले के डीआईजी विपिन महेश्वरी ने जिले के चौरई थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आपकी तरफ से क्षेत्र में चल रहे अपराधों की जो भी जानकारी दी जाएगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जिस पर पत्रकारों ने बताया कि चौरई थाना क्षेत्र बड़ा है, लेकिन 10 महीने से प्रभारी के द्वारा थाना चल रहा है. पत्रकारों ने बताया कि चौरई क्षेत्र में अपराध, सड़क दुर्घटना, अवैध उत्खनन के मामले बढ़ते जा रहे है, थाने का क्षेत्रफल भी बड़ा है, दो चौकियां भी इसी थाने में हैं.
मामले को संज्ञान में लाते हुए जल्द थाना प्रभारी चौरई में भेजने की मांग के अलावा मार्ग डायवर्ट होने के बाद बढ़ रहे सड़क हादसे पर चर्चा की गई. जिसमें डीआईजी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है, पुलिस अधीक्षक से इस विषय मे चर्चा भी की गई है. उन्होंने कहा कि अभी जाते हुए एसडीओपी के साथ दुर्घटना जन्य क्षेत्र का निरीक्षण करूंगा ताकि कुछ निर्णय लिया जा सके.