मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: '100 नंबर दबाओ, पुलिस बुलाओ' सेवा के हाल बेहाल, 7 महीने से नहीं मिले डायल 100 वाहन को नए टायर - पांढुर्णा में डायल हंड्रेड सेवा ठप

मध्यप्रदेश पुलिस ने '100 दबाओ पुलिस बुलाओ' का नारा देकर डायल हंड्रेड की सेवा शुरू की थी. लेकिन अब रख रखाव के अभाव में जनता के लिए बनाई गई सुविधा बेसस नजर आ रही है. वहीं एएसपी ने इसके लिए पीएचक्यू विभाग को पत्र लिखा है.

Closed dial 100
बंद पड़ी डायल हंड्रेड

By

Published : Oct 11, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 6:32 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात डायल डायल हंड्रेड की टीम इन दिनों खुद ही अपनी सुरक्षा को लेकर बेबस है. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा की डायल हंड्रेड वाहन बिना टायर के एक जगह खड़ी है. छिंदवाड़ा में डायल हंड्रेड के एक नहीं बल्कि चार वाहन मेंटेनेंस के अभाव में बंद है. मध्यप्रदेश पुलिस ने '100 दबाओ पुलिस बुलाओ' का नारा देकर डायल हंड्रेड की सेवा शुरू की थी. लेकिन अब रख रखाव के अभाव में जनता के लिए बनाई गई सुविधा बेबस नजर आ रही है.

बंद पड़ी डायल हंड्रेड

आलम यह है कि डायल हंड्रेड के वाहन के टायर खराब हो गए हैं. डायल हंड्रेड वाहन को पिछले 7 माह से पुराने टायर पर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था इस वाहन में सवार पुलिसकर्मी और वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे अपना फर्ज निभा रहे थे. पिछले 7 महीने से वाहन के नए टायर भोपाल से आए ही नहीं, जिसके बाद डायल हंड्रेड को बंद कर दिया था.

हर माह 150 से अधिक शिकायतों का निराकरण

पांढुर्णा डायल हंड्रेड की टीम को हर महीने 150 से अधिक लोगों की शिकायतें आती थी, लेकिन वाहन के टायर खराब रहने के बावजूद शिकायत का निराकरण करने डायल हंड्रेड टीम दिन रात दूर दराज गांव पहुंचकर मदद करती थी.

2 महीने से वेतन के भी लाले

24 घंटे रात दिन लोगों की मदद के लिए दौड़ने वाली डायल हंड्रेड वाहन को पिछले कई महीनों से नए टायर नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन वाहन के चालकों को दो महीने से वेतन तक नहीं मिला है, फिर भी पांढुर्णा डायल हंड्रेड की टीम लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटती है.

जिले में 24 वाहन, 4 बंद

छिंदवाड़ा में कुल 24 डायल डायल हंड्रेड हैं जो सड़कों पर दौड़ रहीं हैं, लेकिन इन वाहनों का मेंटेनेंस समय पर नहीं होने के कारण और टायर की कमी के चलते 4 वाहन बंद हैं.

एएसपी ने लिखा पीएचक्यू को पत्र

इस मामले में छिंदवाड़ा एएसपी डॉक्टर संजीव कुमार का कहना हैं. छिंदवाड़ा में चार डायल हंड्रेड वाहन मेंटेनेंस के अभाव में बंद है. डायल हंड्रेड को दोबारा शुरू करने के लिए भोपाल पीएचक्यू विभाग को पत्र लिखा है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details