छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात डायल डायल हंड्रेड की टीम इन दिनों खुद ही अपनी सुरक्षा को लेकर बेबस है. छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा की डायल हंड्रेड वाहन बिना टायर के एक जगह खड़ी है. छिंदवाड़ा में डायल हंड्रेड के एक नहीं बल्कि चार वाहन मेंटेनेंस के अभाव में बंद है. मध्यप्रदेश पुलिस ने '100 दबाओ पुलिस बुलाओ' का नारा देकर डायल हंड्रेड की सेवा शुरू की थी. लेकिन अब रख रखाव के अभाव में जनता के लिए बनाई गई सुविधा बेबस नजर आ रही है.
आलम यह है कि डायल हंड्रेड के वाहन के टायर खराब हो गए हैं. डायल हंड्रेड वाहन को पिछले 7 माह से पुराने टायर पर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा था इस वाहन में सवार पुलिसकर्मी और वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे अपना फर्ज निभा रहे थे. पिछले 7 महीने से वाहन के नए टायर भोपाल से आए ही नहीं, जिसके बाद डायल हंड्रेड को बंद कर दिया था.
हर माह 150 से अधिक शिकायतों का निराकरण
पांढुर्णा डायल हंड्रेड की टीम को हर महीने 150 से अधिक लोगों की शिकायतें आती थी, लेकिन वाहन के टायर खराब रहने के बावजूद शिकायत का निराकरण करने डायल हंड्रेड टीम दिन रात दूर दराज गांव पहुंचकर मदद करती थी.
2 महीने से वेतन के भी लाले