मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA नागरिकता देने वाला कानून है, लेने वाला नहीं- ढालसिंह बिसेन - dhal singh bisen on caa

नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने सड़कों पर आकर इसका विरोध किया तो वहीं जवाब में भाजपा ने भी इस कानून के फायदे गिनाने के लिए हर जिले में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दे रही है.

dhal singh bisen on caa
सांसद ढालसिंह बिसेन

By

Published : Jan 3, 2020, 11:41 PM IST

छिंदवाड़ा। बालाघाट-सिवनी के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने CAA का विरोध कर रही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में अराजकता फैला रही है. नागरिकता संशोधन कानून में 3 देशों में धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान है.

सांसद ढालसिंह बिसेन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि इससे हमारे देश के एक वर्ग विशेष को दिक्कतें आएंगी. नागरिकता संशोधन बिल देश में नागरिकता देने के लिए बनाया गया है किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं. सांसद ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि जब लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो रहा था उस दौरान गांधी परिवार संसद में मौजूद था. लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया .अगर बिल में कोई खामियां होती तो उन्हें संसद के अंदर ही विरोध करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जब कोई भी चयनित जनप्रतिनिधि शपथ लेता है तो सबसे पहले संविधान की शपथ कर्ता है और कानून भारत के संविधान के हिसाब से देश की संसद में पास किया गया है तो इसे सभी को मानना चाहिए और अगर कोई नहीं मानता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details