छिंदवाड़ा।हनुमान जयंती के मौके पर चमत्कारी विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जामसांवली की शरण में भक्त नहीं पहुंच पा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने लोगों से निवेदन किया है कि लोग अपने घरों से ही भगवान की आराधना करें.
लॉकडाउन के चलते इस हनुमान मंदिर नहीं पहुंच पा रहे भक्त, जानिए मंदिर की खासियत - लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती के दिन इस मंदिर नहीं पहुंच पा रहें भक्त
हनुमान जयंती के मौके पर चमत्कारी विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की शरण में भक्त नहीं पहुंच पा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने लोगों से निवेदन किया है कि लोग अपने घरों से ही भगवान की आराधना करें.
छिंदवाड़ा के सौंसर के जाम सावली गांव में विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि शयन मुद्रा में लेटे हनुमान जी की इकलौती स्वयंभू प्रतिमा है. जहां पर भगवान प्रकट हुए थे और इनकी नाभि से निरंतर ही जल निकलता रहता है. जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है. वैसे तो इस मंदिर में हर दिन ही भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन अगर हनुमान जयंती हो तो लाखों भक्त यहां पर दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने निवेदन किया है कि लोग अपने घरों से ही भगवान की आराधना करें.
इस मंदिर का एक और रहस्य है माना जाता है कि जब भगवान राम वन जा रहे थे तो विश्राम के लिए रुके थे और काफी खजाना छोड़ गए थे उसी खजाना की रक्षा के लिए हनुमान जी यहां पर लेटे हुए हैं. साथ ही लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने पर मानसिक रोगों का इलाज होता है और कोई भी बीमारी ठीक हो जाती है. इसलिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में यहां पर लोग अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आते हैं.