मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 22, 2019, 9:38 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:57 AM IST

ETV Bharat / state

मुनाफाखोर नहीं आ रहे बाज, प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बन रही सिंगल यूज प्लास्टिक

छिंदवाड़ा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन होने के बावजूद मुनाफाखोर फैक्ट्री में प्लास्टिक डिस्पोजल बनाकर बेच रहे हैं.

प्रतिबंध के बावजूद बन रही सिंगल यूज प्लास्टिक

छिंदवाड़ा। प्रतिबंध के बावजूद जिले में धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक बनाई और बेची जा रही है. सरकार जहां देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने की कवायद में लगी हुई है, वहीं मुनाफाखोर अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला है छिंदवाड़ा के गीतांजली कॉलोनी का, जहां रात के अंधेरे में धड़ल्ले से प्लास्टिक फैक्ट्री में सिंगल यूज प्लास्टिक बनाया जा रहा है.

प्रतिबंध के बावजूद बन रही सिंगल यूज प्लास्टिक

बता दें कि शहर में 2 अक्टूबर से नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके मुनाफाखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह से पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर संकट खड़े हो गए हैं.

रात के अंधेरे में शुरू होता है काम

शहर के बीचोंबीच गीतांजलि कॉलोनी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक डिस्पोजल बनाने की फैक्ट्री में काम रात के अंधेरे में शुरू होता है, ताकि प्रशासन को आसानी से चकमा दिया जा सके और फिर सिंगल यूज़ डिस्पोजल को बाजार में बेचा जा सके.

शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर लगा है प्रतिबन्ध

नगर निगम छिंदवाड़ा ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा रखा है. इसके लिए बकायदा शहर में संचालित होने वाले मैरिज लॉन और होटलों को हिदायत दी गई है कि अगर उनके यहां कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

मीडिया द्वारा मामला सामने आने के बाद नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन है. अगर इसके बाद भी कोई शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक बनाकर बेच रहा है, तो उन पर पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details