मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना वैक्सीन लगवाए क्लास में पहुंचे गुरुजी, तो खैर नहीं, जानें क्या बोले शिक्षा अधिकारी

छिंदवाड़ा में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यदि को शिक्षक बिना टीका लगवाए आता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.

chhindwara school
छिंदवाड़ा स्कूल

By

Published : Aug 11, 2021, 4:41 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग दिन पर खोल दिए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बिना वैक्सीनेशन के शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.

वैक्सीनेशन को लेकर चलाया जा रहा कैंप
वैक्सीनेशन को लेकर लगातार शासन की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं. जिले में कुल कितने शिक्षकों को वैक्सीन लग चुका है इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास भी नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा ब्लॉक के 31 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें वैक्सीन कुछ कारणों से नहीं लग पाया है. वहीं सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कितने शिक्षकों को वैक्सीन लगा है इसकी भी जानकारी विभाग के पास नहीं है.

बिना वैक्सीन क्लास लेने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रारंभ कर दिए गए हैं. बिना वैक्सीन के लगवाए आने पर शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि छिंदवाड़ा ब्लॉक में एक ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें कोविड-19 के कारण या अन्य किसी बीमारी के कारण वैक्सीन नहीं लगवाया है. उन्हें भी जल्द वैक्सीन लगवायी जाएगी.

स्कूलों का रियलिटी चेक: अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चों को मिला प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं हुआ पालन

नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल हुए शुरू
छिंदवाड़ा जिले में नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों का स्कूल प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके बाद अलग-अलग दिन बच्चों की कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details