छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग दिन पर खोल दिए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बिना वैक्सीनेशन के शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
वैक्सीनेशन को लेकर चलाया जा रहा कैंप
वैक्सीनेशन को लेकर लगातार शासन की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं. जिले में कुल कितने शिक्षकों को वैक्सीन लग चुका है इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास भी नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा ब्लॉक के 31 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें वैक्सीन कुछ कारणों से नहीं लग पाया है. वहीं सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कितने शिक्षकों को वैक्सीन लगा है इसकी भी जानकारी विभाग के पास नहीं है.