छिंदवाड़ा।शहर मेंकिसानों के समर्थन में गोंडवाना समग्र क्रांति के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. दशहरा मैदान से सैकड़ों की तादाद में पैदल और बैलगाड़ी पर सवार होकर लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहा. गोंडवाना समग्र क्रांति ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरी गोंडवाना समग्र क्रांति
किसानों के समर्थन में गोंडवाना समग्र क्रांति के लोगों ने दशहरा मैदान से बैलगाड़ी पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां उन्होंने कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इसके साथ मक्के का समर्थन मूल्य, समर्थन मूल्य पर गेहूं का पंजीयन शुरू करना, पेट्रोल-डीजल और रसोई के बढ़े दामों की कीमतों पर रोक लगाना और कीमतों को कम करने जैसी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.
बड़ी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल
सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल दशहरा मैदान पर तैनात रहा. साथ में कलेक्ट्रेट परिसर के गेट को पुलिस बल द्वारा बैरिकेड लगा दिए गए. वहीं सड़क पर सीसीटीवी गाड़ी द्वारा और पुलिस बल द्वारा रैली के समय बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही.
ये हैं मांगें
- तीन कृषि कानून सरकार वापस ले.
- मक्का खरीदी सरकार समर्थन मूल्य 1,850 रु. पर करें.
- समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु शासन तत्काल पंजीयन शुरू कराए.
- पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल और रसोई गैस के बढ़ते दाम और कीमतों पर रोक लगाई जाए.
- संपूर्ण देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी हेतु राज्य और केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर शासकीय सेवाएं और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करें.
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र की 5,700 शासकीय स्कूलों को बंद करने का निर्णय तत्काल वापस लिया जाए.
- कन्हान नदी पर प्रस्तावित सिंचाई कॉम्प्लेक्स को रद्द किया जाए.
- वर्ष 2021 में होने जा रही जनगणना में अलग से आदिवासी धर्म कोड दिया जाए.