छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई पाबंदिया लगाई गई हैं. लोगों से कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इस बीच जिले के तामिया के मढ़ालढाना गांव में 12 मई को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की सूचना पर तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा अपनी टीम के साथ वहां पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में 200 से अधिक लोग शामिल थे. इस पर थाना प्रभारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तहसीलदार मनोज चौरसिया और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई, इस मारपीट में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं पुलिस ने लगभग 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसी दिन 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व विधायक नथन शाह ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला ?
बीते 12 मई की रात को तामिया के मढ़ालढाना गांव में शादी समारोह था. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में 200 से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस दौरान तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा और तहसीलदार मनोज चौरसिया और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई. देखते ही देखते बहस बढ़ गई और ग्रामीणों तथा पुलिस में भिड़ंत हो गई. इसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं पुलिस ने लगभग 14 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उसी दिन 12 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.
थाना प्रभारी को हटाने की मांग