मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ी indoor plants की मांग! जानें, क्यों बढ़ रही हैं इनकी कीमत - एलोवेरा

indoor plants में कई तरह के पौधे शामिल हैं. साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्लॉट बेस्ट फूड को अच्छा माना जाता है. 1989 में नासा द्वारा किए एक शोध के मुताबिक, पौधे हवा में मौजूद फॉर्मलडिहाइड आदि रसायनों को नष्ट करते हैं और प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम कर घर को सेहत के अनुकूल बनाते हैं.

Photo of indoor plots
इंडोर प्लाट्स की तस्वीर

By

Published : May 28, 2021, 7:19 PM IST

छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के कारण लगे जनता कर्फ्यू में इंडोर प्लाट्स (indoor plants) की काफी मांग बढ़ी है. इंडोर प्लाट्स प्राकृतिक रुप से हवा को शुद्ध करते हैं और कोरोना काल में इसकी मांग बढ़ने कारण इसके दामों में भी तेजी देखने को मिली है.

इंडोर प्लाट्स की तस्वीर
  • indoor plants में कई तरह के पौधे शामिल हैं. साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्लॉट बेस्ट फूड को अच्छा माना जाता है. 1989 में नासा द्वारा किए एक शोध के मुताबिक, पौधे हवा में मौजूद फॉर्मलडिहाइड आदि रसायनों को नष्ट करते हैं और प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम कर घर को सेहत के अनुकूल बनाते हैं.
    इंडोर प्लाट्स की तस्वीर

मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार: कमलनाथ

  • इंडोर प्लाट्स के फायदे

इंडोर प्लाट्स नेचुरल एयर फिल्टर की तरह काम करते हैं. इसके अलावा इन पौधों के बारे में तमाम अध्ययन बताते हैं कि यह हमारे लिए कितने फायदेमंद होते हैं.

इंडोर प्लाट्स की तस्वीर
  • इंडोर प्लाट्स के प्रकार

इंडोर प्लाट्स में गोल्डन पोथोस (golden pothos), इग्लिश आईवी (english ivy), पीस लिली(peace lily), एलोवेरा (ALOE VERA) शामिल हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों ने कई प्रकार के इंडोर प्लाट्स लगवाए हैं जिसकी तस्वीरें यहां आप देख रहे हैं.

इंडोर प्लाट्स की तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details