छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण के कारण लगे जनता कर्फ्यू में इंडोर प्लाट्स (indoor plants) की काफी मांग बढ़ी है. इंडोर प्लाट्स प्राकृतिक रुप से हवा को शुद्ध करते हैं और कोरोना काल में इसकी मांग बढ़ने कारण इसके दामों में भी तेजी देखने को मिली है.
- indoor plants में कई तरह के पौधे शामिल हैं. साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्लॉट बेस्ट फूड को अच्छा माना जाता है. 1989 में नासा द्वारा किए एक शोध के मुताबिक, पौधे हवा में मौजूद फॉर्मलडिहाइड आदि रसायनों को नष्ट करते हैं और प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम कर घर को सेहत के अनुकूल बनाते हैं. इंडोर प्लाट्स की तस्वीर
मौतों के आंकड़े छिपा रही शिवराज सरकार: कमलनाथ
- इंडोर प्लाट्स के फायदे