मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत को लेकर CBI जांच की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - जांच की मांग के साथ ज्ञापन

छिंदवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यों ने पूर्व विधायक की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. उचित जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

people gave memorandum
ज्ञापन देते पार्टी के लोग

By

Published : Aug 7, 2020, 5:39 PM IST

छिंदवाड़ा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमरवाड़ा मनमोहन शाह बट्टी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के और समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है और पूर्व विधायक की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. इन लोगों ने उचित जांच की मांग की है.

छिंदवाड़ा में कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मानवाधिकार आयेाग के नाम गोंगपा सदस्यों के साथ ही समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है. पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. कलेक्ट्रेट में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और सामाजिक लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मौत के उचित कारण बताए जाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक पहले उन्हें हृदय रोग को लेकर भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत होने के बाद हॉस्पिटल ने बताया था कि उनकी मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. गोंगपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत के कारणों को लेकर समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अचानक कोरोना वायरस से उनकी कैसे मौत हो गई. साथ ही गोंगपा कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए और इस उनकी मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details