मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा थोक मंडी में खुली दीनदयाल रसोई, 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

By

Published : Nov 3, 2020, 10:54 PM IST

छिंदवाड़ा नगर निगम अब थोक सब्जी मंडी में भी दीनदयाल रसोई खोलने जा रही है. इस रसोई के माध्यम से सब्जी मंडी में आने वाले किसान व्यापारी और हम्मालों को भोजन कराया जाएगा.

Deendayal rasoi opened in Chhindwara wholesale market
छिंदवाड़ा थोक मंडी में खुली दीनदयाल रसोई

छिंदवाड़ा। नगर निगम अब थोक सब्जी मंडी में भी दीनदयाल रसोई खोलने जा रही है. इस रसोई के माध्यम से सब्जी मंडी में आने वाले किसान व्यापारी और हम्मालों को भोजन कराया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम स्व-सहायता समूह को काम देगा और 10 रुपए प्रति थाली में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

छिंदवाड़ा थोक मंडी में खुली दीनदयाल रसोई

अब 5 में नहीं, 10 रुपए थाली में मिलेगा भोजन
गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा में पहले से 2 दीन दयाल रसोई संचालित हो रही हैं, जिसके माध्यम से 5 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब नगर निगम ने भोजन के रेट बढ़ाते हुए इसे 10 रुपए थाली कर दिया है.

थोक सब्जी मंडी में खुलेगी एक और रसोई
जिला अस्पताल और मुख्य व्यापारिक स्थल गांधी गंज में अब तक एक-एक रसोई नगर निगम संचालित करता था. तीसरी रसोई गुरैया थोक सब्जी मंडी में खोली जा रही है. नगर निगम ने भोजन बनाने और संचालित करने वाले स्व-सहायता समूह से आवेदन भी मंगवाए हैं. इस प्रकार अब शहर में कुल 3 दीनदयाल रसोईयां संचालित होंगी.

सरकार उपलब्ध कराएगी सस्ता अनाज
नगर निगम कमिश्नर ने बताया है कि इस बार रसोई में खाना 5 रुपए की बजाय 10 रुपए में दिया जाएगा और खाना बनाने वाली एजेंसी को सरकार की तरफ से 5 रुपए सब्सिडी भी दी जाएगी. साथ ही एक रुपए की दर पर मिलने वाला गेहूं और चावल भी सरकार की तरफ से रसोई के संचालक को दिया जाएगा.

स्व-सहायता समूह संचालित करता है रसोई
दीनदयाल रसोई को संचालित करने के लिए स्थान नगर निगम उपलब्ध कराता है और उसे संचालित स्व-सहायता समूह करते हैं. स्व-सहायता समूह को सरकारी मदद मिलती है जिसके चलते जरूरतमंद और गरीबों को दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details