छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण आग की तरह फैलता जा रहा है. परासिया विकासखंड के बीजागोरा गांव में एक सूर्यवंशी परिवार भी कोरोना वायरस से संक्रमिण है और शनिवार को परिवार की एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया. जिसके बाद गांव के लोग महिला के अंतिम संस्कार को लेकर दुविधा में थे. लेकिन गांव में आखिरकार निर्णय लिया गया कि महिला का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत गांव में ही किया जाएगा.
कोरोना नियमों के तहत अंतिम संस्कार
महिला की मौत के बादपरासिया नगर पालिका से प्रशासन की टीम को गांव मे बुलाकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार गांव के एक खेत मे किया गया. इसे लेकर बीजागोरा पंचायत के सरपंच देवीलाल पाल ने बताया कि बुजुर्ग माताजी का परिवार कोरोना संक्रमित है. हालांकि माताजी की कोरोना रिपोर्ट अभी नहीं आई थी, लेकिन उनकी मौत होने से मामला संदिग्ध हो गया था. इसलिए परासिया नगर पालिका से टीम बुलाकर नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार खेत मे करवाया गया है.