छिंदवाड़ा। सौंसर के मोहगांव इलाके में एक तेंदुए का शव मिला है. जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल तेंदुए की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही तेंदुए की मौत का कारण पता चल पाएगा.
सौंसर रेंज के मोहगांव सर्किल में मिला तेंदुए का शव
छिंदवाड़ा के सौंसर रेंज के मोहगांव सर्किल में एक तेंदुए का शव मिला है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच
एक तरफ तो सरकार वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. दूसरी तरफ वन्य प्राणियों की मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं. पूरा मामला सौंसर रेंज के मोहगांव सर्किल के ग्राम मुंगनापार का है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुए के शव पर कोई घाव का निशान नहीं है, लेकिन मौत के कारणों को स्पष्ट तरीके से बता पाना मुश्किल होगा. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.