छिंदवाड़ा। भारी बारिश के कारण नदियों में अभी भी पानी बढ़ा हुआ है, जिसके चलते प्रशासन नें नदियों से रेत निकालने की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब रेत उत्खनन करने की अवधि 15 तारीख तक बढ़ा दी गई है. बताया गया है कि अगर पानी जल्दी कम नहीं होगा तो रेत उत्खनन पर रोक लगी रहेगी. क्योंकि इससे पहले भी रेत उत्खनन करने की तारीख तीन बार आगे बढ़ाई जा चुकी है.
15 अक्टूबर तक नदियों से रेत निकालने पर रहेगी रोक, प्रशासन ने जारी किए निर्देश - नदियों में जलस्तर
छिंदवाड़ा जिला प्रशासन नें रेत उत्खनन करने की तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब रेत उत्खनन पर 15 तारीख तक रोक लगी रहेगी. जिसे पानी कम नहीं होने पर फिर से बढ़ाया जा सकता है.
रेत उत्खनन पर रोक की अवधि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई
खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि पानी की स्थिति देखकर यह निर्णय किया गया कि 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. जब पानी कम हो जाएगा तो इसकी अनुमति दे दी जाएगी.
खनिज अधिकारी ने कहा कि पानी कम नहीं होने पर यह अवधि और भी आगे बढ़ाई जा सकती है. बारिश होने के कारण मानसून में जून से सितंबर तक रोक लगाने की अवधि रखी गई थी लेकिन नदियों में जलस्तर कम नहीं होने से इसकी अवधि एक अक्टूबर तक कर दी गई थी.
Last Updated : Oct 12, 2019, 1:26 PM IST