मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डैम में गिरी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, दो लोगों की मौत, दो की तलाश जारी - डैम में गिरी कार

जिले के माचागोरा डैम में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की तलाश जारी है.

Dam collapsed uncontrolled car, four people drowned in chhindwera
डैम के गिरी अनियंत्रित कार में सवार दो की मौत, दो की तलाश जारी

By

Published : Dec 5, 2019, 11:35 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सबसे बड़े डैम माचागोरा में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, तो लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात 2 लोगों के शव डैम से निकाल लिए. दो लोगों की तालाश जारी है.

डैम के गिरी अनियंत्रित कार में सवार दो की मौत, दो की तलाश जारी

दरअसल माचागोरा डैम बनने के बाद बारह बरियारी गांव को पुनर्वास के तहत एक पहाड़ी पर बसाया गया है. गांव तक आने- जाने के लिए डैम के बैक वाटर के ऊपर से ही सड़क बनाई गई है. जहां सड़क पर जा रही कार अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई, जिसके चलते कार में सवार चार लोग डैम में डूब गए.

कार सवार चार लोगों में एक सरपंच का बेटा और तीन उसके रिश्तेदार थे. हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. देर रात तक जवानों ने रेस्क्यू कर दो शव बरामद कर लिए. जबकि दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है.

गांव में तनाव बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी है. हादसे को लेकर प्रशासन का कहना है कि, सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि कल पीड़ित के परिजनों को दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details