छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर की शैक्षणिक संस्था ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से नेहरू युवा केंद्र तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के आह्वान पर साइकिल रैली निकाली गई. छात्र छात्राओं ने रैली में 'बीमारियों को करो हिट, साइकिल चलाओ रहो फिट', 'साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ' जैसे नारों से अमरवाड़ा शहर को गुंजायमान कर दिया.
'बीमारी को करो हिट, साइकिल चलाओ रहो फिट' के साथ छात्रों ने दिया फिटनेस चैलेंज - साइकिल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अमरवाड़ा में साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और 'बीमारी को करो हिट, साइकिल चलाओ रहो फिट' और साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ का लगाया नारा.
!['बीमारी को करो हिट, साइकिल चलाओ रहो फिट' के साथ छात्रों ने दिया फिटनेस चैलेंज cycle-rally-launched-on-fit-india-call-chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5766250-thumbnail-3x2-img.jpg)
साइकिल चलाओ रहो फिट
साइकिल चलाओ रहो फिट
विकास खंड समन्वयक अंशुल जैन ने बताया कि 18 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र ने अमरवाड़ा के ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया था. रैली को शिक्षक कॉलोनी छिंदवाड़ा रोड बस स्टैंड से होते हुए मुख्य मार्गों से शहीद चौक गंज बाजार तक रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:15 PM IST