छिन्दवाड़ा । जिले में गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान मूर्ति स्ट्रीट लाइन के तार से टकरा गई जिसके चलते शार्ट सर्किट हो गया और सड़क में करंट फैल गया.
चल समारोह के दौरान शार्ट सर्किट से फैला करंट, टला बड़ा हादसा - स्ट्रीट लाइन
गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान मूर्ति स्ट्रीट लाइन के तार से टकरा गई और तार टूट कर सड़क में गिर गया जिससे करंट फैल गया.
चल समारोह के दौरान शार्ट सर्किट
छिन्दवाड़ा के लालबाग के बादशाह को विसर्जन के लिए निकाला गया तो बीजेपी दफ्तर के पास मूर्ति स्ट्रीट लाइट के तार से टकरा गई, जिससे तार टूटकर गिर गया और सड़क पर करंट फैल गया, हालांकि लोंगो की समझदारी के कारण तुरंत बिजली सप्लाई रुकवा दी गई जिससे एक बड़े हादसे को रोक लिया गया.