छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में क्रेशर की अवैध रूप से हो रही ब्लास्टिंग का असर गांवों पर हो रहा है, जिसे लेकर आज बीजेपी ने क्रेशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
गिट्टी क्रेशर की ब्लास्टिंग ग्रामीण परेशान, किसानों की फसलें हो रही बर्बाद, बीजेपी ग्रामीण युवा मोर्चा ने जताया विरोध
पांढुर्णा में क्रेशर संचालक अवैध रूप से ब्लास्टिंग कर रहे हैं जिससे ग्रामीण, किसान सभी परेशान हैं. जिसके बाद बीजेपी ग्रामीण युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
दरअसल तहसील मुख्यालय से कुछ दूरी पर संचालित हो रही गिट्टी क्रेशर से ग्रामीण और किसान काफी परेशान हैं. क्रेशर में अवैध रूप से ब्लास्टिंग का सीधा असर गांवों पर पड़ रहा है जिससे गांव के लोगों में दहशत में हैं, वहीं दूसरी ओर क्रेशर से निकलने वाली धूल से ग्रामीणों की सेहत पर इसका असर पड़ रहा है और किसानों की फसल खराब होकर सूख रही है.
वहीं क्रेशर संचालक जिस जगह पर ब्लास्टिंग करते हैं, उस जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके चलते मवेशी उन गड्ढों में गिर रहे हैं और उनकी मौत हो रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी ग्रामीण युवा मोर्चा के महामंत्री विक्की ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने, पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर गिट्टी क्रेशर संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है.