मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर छठ के पर्व को लेकर बाजार में उमड़ रही भीड़, लोग कर रहे खरीददारी

छिंदवाड़ा में हर छठ के पर्व को लेकर बाजार में लोग खरीदारी कर रहे हैं. यहां पर्व हल छठी, हर छठ और हल षष्ठी के नाम से भी जाना जााता है. माताएं अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए ये व्रत रखती हैं.

By

Published : Aug 9, 2020, 12:25 AM IST

pooja stuff in market
बाजार में आया पूजा का सामान

छिंदवाड़ा। हल छठ व्रत को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ रही है. माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, सुख समृद्धि के लिए उपवास रखती हैं. इस बार ये पर्व 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर लोग बाजार में खरीदारी कर रहे हैं. यहां पर्व हल छठी, हल छठ के नाम से भी जाना जााता है. व्रत इस दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था. इसे बलराम जयंती भी कहते हैं. हल छठी का व्रत केवल पुत्रवती महिलाएं ही रखती हैं. इन दिन माताओं ने अपने पुत्र की लंबी उम्र की मनोकामना करती है.

भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष षष्ठी को हर छठ का पूजन किया जाता है. इस पूजन में महिलाएं डलिया, महुआ ,पसीई के चावल के साथ पुजा करती है और उपवास रहती है. महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुख शांति मनोकामना करते हुए जहां पर वह हलछठ मनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details