छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना के तहत 500 करोड़ की अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर को भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपा हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि कमलनाथ सरकार में 500 करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्प्लेक्स बनाया जाना था, जिसमें आर्थिक अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
कलेक्टर से छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की, इस मामले में विवेक साहू ने बताया कि इस योजना में पदस्थ तत्कालीन अधिकारी पर निर्माण कंपनी को 500 करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया गया था, जब अधिकारी ने नियमानुसार नहीं होने के कारण भुगतान से इनकार किया तो उस अधिकारी को तुरंत स्थानान्तरित कर दूसरे अधिकारी को पदस्थ कर निर्माण कंपनी का भुगतान कराया गया.