मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना में हुआ करोड़ों का घोटालाः बीजेपी

एमपी में कमलनाथ सरकार के दौरान छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्प्लेक्स योजना के तहत 500 करोड़ की अनियमितता का आरोप लगाते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कलेक्टर को जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Irrigation Complex in Chhindwara
छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्पलेक्स

By

Published : May 18, 2020, 7:36 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना के तहत 500 करोड़ की अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर को भाजपाइयों ने ज्ञापन सौंपा हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि कमलनाथ सरकार में 500 करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा में सिंचाई कॉम्प्लेक्स बनाया जाना था, जिसमें आर्थिक अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर से छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की, इस मामले में विवेक साहू ने बताया कि इस योजना में पदस्थ तत्कालीन अधिकारी पर निर्माण कंपनी को 500 करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया गया था, जब अधिकारी ने नियमानुसार नहीं होने के कारण भुगतान से इनकार किया तो उस अधिकारी को तुरंत स्थानान्तरित कर दूसरे अधिकारी को पदस्थ कर निर्माण कंपनी का भुगतान कराया गया.

विवेक साहू ने आरोप लगाया कि भुगतान प्रक्रिया नियमानुसार हुई थी तो विभाग के पास बचे हुए 400 करोड़ का भुगतान क्यों नहीं किया गया और ये राशि लैप्स कर दी गई, इससे स्पष्ट है कि 20 मार्च के बाद प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल था और अधिकारियों को यहां भान हो चुका था कि प्रदेश में शीघ्र शिवराज के नेतृत्व वाली सरकार आने वाली है, जिस डर के कारण शेष भुगतान नहीं किया गया.

क्रय की गई सामग्री किस संसाधन से परिवहन की गई, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. प्राप्त सामग्री की जांच और मापन अन्य संभाग के अधिकारियों से करवाए जाने को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details