छिंदवाड़ा।जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ ही आए तूफान ने किसानों की फसलों को खेत में ही चौपट कर दिया है. वहीं इस आफत की बारिश और तूफान से शहर से गांव का संपर्क टूट गया है.
गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं माचागोरा बांध के गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही नेशनल हाइवे 547 के सिंगोड़ी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके चलते मार्ग बाधित है, तो वहीं सुबह करीब 3:00 बजे से सौसर के पास रामा कोना की गहरा नाला में भी बाढ़ आ गई है. जिसके चलते नागपुर शहर से गांव का संपर्क टूटा हुआ है.