मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा : भारी बारिश से किसानों की फसलें हुई चौपट, शहर से गांव का टूटा संपर्क - broken connectivity of village

छिंदवाड़ा जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ ही आए तूफान ने किसानों की फसलों को खेत में ही चौपट कर दिया है. वहीं इस बारिश और तूफान से शहर से गांव का संपर्क टूट गया है.

Crop damage
फसलें हुई चौपट

By

Published : Aug 28, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 2:23 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ ही आए तूफान ने किसानों की फसलों को खेत में ही चौपट कर दिया है. वहीं इस आफत की बारिश और तूफान से शहर से गांव का संपर्क टूट गया है.

फसलें हुई चौपट

गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं माचागोरा बांध के गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही नेशनल हाइवे 547 के सिंगोड़ी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके चलते मार्ग बाधित है, तो वहीं सुबह करीब 3:00 बजे से सौसर के पास रामा कोना की गहरा नाला में भी बाढ़ आ गई है. जिसके चलते नागपुर शहर से गांव का संपर्क टूटा हुआ है.

बारिश के साथ तूफान ने बर्बाद की फसल

छिंदवाड़ा के चौरई इलाके में सबसे ज्यादा मक्के की फसल लगाई जाती है. जहां बारिश के साथ ही तूफान आने से पूरी मक्के की फसल खेतों पर गिर चुकी है. आलम ये है कि अब किसानों की मेहनत इस बार पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिसे देखते हुए किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details