छिंदवाड़ा। जिले में खेल मैदानों के हाल बेहाल हो गए है, जहां क्रिकेट खेलने वाले बच्चों और युवाओं को ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ मैदानों में बड़ी-बड़ी घास उग गई है, तो कुछ मैदानों में कंट्रक्शन का काम चल रहा है. लिहाजा अब मैदानों को ठीक कराने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, मैदानों को ठीक कराने की मांग - क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा जिले में कई मैदानों की हालत खराब है. जिसकी वजह से क्रिकेट एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर क्रिकेट मैदानों को ठीक कराने की मांग की है.
खिलाड़ियों ने बताया कि मैदानों की हालत काफी खराब है. इंदिरा क्रिकेट मैदान में लगभग दो सालों से काम चल रहा है, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे मुरझा गए है. उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से मैदान ठीक होने का इंतजार किया गया, लेकिन लगातार जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने पर स्थिति जस की तस बनी रही. इसके चलते क्रिकेट एसोसिएशन ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को ज्ञापन सौंपाकर मैदान की हालत सुधारने की मांग की है, ताकि दोबारा क्रिकेट खेला जा सकें. क्योंकि खेल मैदान नहीं होने से खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रैक्टिस पूरी तरह से रुक गई है.