मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में लगातार हो रही है गायों की मौत, गौशाला के रखरखाव पर उठे सवाल - Madhya Pradesh News

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की गौशालाओं में गाय की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गौशाला प्रभारी के मुताबिक महीने भर में करीब 20 गायों की मौत सिर्फ बीमारी की वजह से हुई है.

गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला

By

Published : Sep 21, 2019, 7:41 PM IST

छिंदवाड़ा। भले ही प्रदेश सरकार गौशाला खोलकर गायों को संरक्षित करने पर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के गौशाला में हर दिन गाय मौत की नींद सो रही है. गौशाला प्रभारी के मुताबिक महीने भर में करीब 20 गायों की मौत सिर्फ बीमारी के कारण हुई है.

गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला

नगर निगम जोन प्रभारी ने बताया कि पिछले ही दिन दो गायों की मौत हो गई थी. गौशाला में गायों की मौत को देखते हुए डॉक्टर बीमार गायों का इलाज कर रहे हैं, ताकि मौत के बढ़ते आंकड़ों को रोका जा सके. प्रभारी ने बताया कि हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि गायों को अच्छा चारा दिया जाए और उनकी बेहतर देखभाल हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details