छिंदवाड़ा। भले ही प्रदेश सरकार गौशाला खोलकर गायों को संरक्षित करने पर अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के गौशाला में हर दिन गाय मौत की नींद सो रही है. गौशाला प्रभारी के मुताबिक महीने भर में करीब 20 गायों की मौत सिर्फ बीमारी के कारण हुई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में लगातार हो रही है गायों की मौत, गौशाला के रखरखाव पर उठे सवाल - Madhya Pradesh News
मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की गौशालाओं में गाय की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गौशाला प्रभारी के मुताबिक महीने भर में करीब 20 गायों की मौत सिर्फ बीमारी की वजह से हुई है.
गौशाला में नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला
नगर निगम जोन प्रभारी ने बताया कि पिछले ही दिन दो गायों की मौत हो गई थी. गौशाला में गायों की मौत को देखते हुए डॉक्टर बीमार गायों का इलाज कर रहे हैं, ताकि मौत के बढ़ते आंकड़ों को रोका जा सके. प्रभारी ने बताया कि हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि गायों को अच्छा चारा दिया जाए और उनकी बेहतर देखभाल हो.