मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की निगरानी में होगी मतगणना, ऐसी रहेगी व्यवस्था - सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से होगी मतगणना

MP Assembly Election 2023 Result: 3 दिसंबर को पीजी कॉलेज में होने वाली मतगणना के दौरान प्रशासन ड्रोन कैमरे के साथ ही करीब 100 सीसीटीवी कैमरा में निगरानी करेगा, इसके लिए जिला प्रशासन ने थ्री लेयर की सुरक्षा का इंतजाम किया है.

MP Assembly Election 2023 Result
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की निगरानी में होगी मतगणना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 4:15 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में मतगणना की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में सभी संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने सभी विधानसभा के मतगणना कक्षों, आईटी कक्ष, मीडिया कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष और पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. बैठक में बताया गया कि पूरे मतगणना स्थल की ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. पूरे परिसर में लगभग 100 कैमरे लगाए गए हैं, हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जायेगी और उसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की निगरानी में होगी मतगणना

मोबाइल कैल्कुलेटर पर प्रतिबंध:किसी भी व्यक्ति को मोबाइल अथवा कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी, मीडिया पर्सन केवल मीडिया कक्ष में ही मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे. मतगणना कक्ष अथवा प्रतिबंधित एरिया में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल का अनाधिकृत उपयोग पाए जाने अथवा मोबाइल के साथ अनाधिकृत प्रवेश किया जाना पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी. साथ ही मोबाइल को जप्त भी किया जाएगा, इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार से ही मतगणना स्थल के 100 मीटर दायरे में वाहनों के लिए नो जोन और अलग-अलग प्रवेश मार्ग से प्रवेश की रिहर्सल शुरू कर दें. जिन वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी गई है, वे अनुमति पत्र वाहन की विंड स्क्रीन पर चस्पा रखें.

Read More:

नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति:कलेक्टर मनोज पुष्प ने मतगणना के दौरान मतगणना से संबंधित आवश्यक जानकारी मतगणना स्थल पर तैयार मीडिया कक्ष में मीडियाकर्मियों के मध्य प्रसारित किये जाने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाड़ा जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रभारी अधिकारी एवं उप संचालक जिला जनसम्पर्क कार्यालय छिंदवाड़ा नीलू सोनी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही प्रभारी अधिकारी से समन्वय कर इस काम के लिए विधानसभावार 8 अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभारी अधिकारी और सहायक अधिकारी से मीडिया को मतगणना संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details