छिंदवाड़ा।कोविड-19 के चलते हर उद्योग पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते कपड़ा उद्योग में भी मंदी का दौर चल रहा है. दुकानदारों की मानें तो उनके यहां कर्मचारी और बिजली का भी खर्च नहीं निकल पा रहा है, हालांकि दुकानदार अब रक्षाबंधन त्योहार से ही उम्मीद लागए बैठे हैं, शायद इस त्योहार में कुछ सुधार आएगा.
छिंदवाड़ा में कपड़ों का व्यापार करने वाले दुकानदारों के हाल बेहाल है, अपनी जमा पूंजी से व्यापार शुरू किए लोगों ने मुनाफे के लिए व्यापार शुरू किया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी लोगों का व्यापार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. मार्केट में कोरोना वायरस के चलते दो-तीन महीने लॉकडाउन लगा रहा और उसके बाद जैसे-तैसे लॉकडाउन खोला तो लोग मुश्किल से इक्का-दुक्का लोग ही आ पाते हैं.
लॉकडाउन में ठप व्यापार
कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन ने लोगों के बिजनेस को ठप कर दिया है, जिसके चलते व्यापारियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है अनलॉक होने के बाद दुकानें तो खुल गई है पर खरीददार ही नहीं आ रहा है.