छिंदवाड़ा। जिले में कोविड-19 के संक्रमण के चलते जिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर मशीन सांसद निधि से 25 लाख रूपए की लागत से खरीदी गई थी. जिसको लेकर लगातार बीजेपी नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.
सांसद निधि से खरीदे गए वेंटिलेटर में भ्रष्टाचार, जबलपुर से आई जांच टीम - chhindwara
जिले में वेंटिलेटर खरीदी में हुए भ्रष्ट्राचार को लेकर जबलपुर से आई जांच टीम ने निरीक्षण कर सभी शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज कर कार्रवाई बात कही है.
सांसद निधि से 25 लाख रुपए दिए गए
छिंदवाड़ा में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी का खुलासा हुआ. इसके बाद दो वेंटीलेटर मशीन खरीदने के लिए सांसद नकुलनाथ ने सांसद निधि से ₹25 लाख की राशि दी. जिसके बाद जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन खरीदे गए.
वेंटिलेटर खरीद को लेकर बीजेपी नेताओं ने शिकायत
जिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर मशीनों की खरीद पर बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 लाख रुपए के वेंटिलेटर मशीन की सप्लाई हुई है जिनकी वास्तविक कीमत 2.5 लाख रुपए है. आरोपों के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की थी.
दो बार पहले भी हो चुकी है जांच
जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कलेक्टर ने जांच कराई. कलेक्टर ने तिरुपति फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर छिंदवाड़ा जिसने वेंटिलेटर मशीन सप्लाई की थी उसे कलेक्टर ने ब्लैक लिस्ट कर दिया था. बिना एफ.आई.आर और बिना कार्रवाई के वह मशीन भी वापस करा दी गई थी.
जबलपुर से आई जांच टीम
वेंटिलेटर मशीन मामले में जबलपुर से आई जांच टीम इस मामले से जुड़े सभी लोगों से बातचीत और निरीक्षण किया. साथ ही शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज किए. वहीं अब बीजेपी नेताओं का कहना है कि सही जांच न होने पर वह फिर से की उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग करेंगे.