छिंदवाड़ा। जिले के खजरी रोड पर बन रहे सीसीएफ दफ्तर के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पूरी आवंटित राशि को निकाल लिया गया, लेकिन काम अभी तक अधूरा पड़ा है. खजरी रोड में बन रहे सीसीएफ दफ्तर के निर्माण की जिम्मेदारी डीएफओ एसएस उद्दे के पास है, उनका कहना है कि पैसे दो किस्तों में मिले हैं, उद्दे का दावा है कि बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है.
छिंदवाड़ा: CCF बिल्डिंग के निर्माण में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पैसा पूरा निकाला, लेकिन काम अधूरा - corruption in construction
छिंदवाड़ा में खजरी रोड में बन रहे सीसीएफ दफ्तर के लिए आवंटित की गई पूरी राशि निकाल ली गई है, लेकिन काम अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है.
सीसीएफ बिल्डिंग का काम अधूरा
डीएफओ एसएस उद्दे ने बताया कि बिल्डिंग की फिनिशिंग और कांच का कुछ काम होना बाकी है. उन्होंने कहा कि जो काम बाकी है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. भवन निर्माण के लिए तय की गई राशि भले ही अधिकारियों के द्वारा निकाल ली गई हो, लेकिन भवन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की निर्नाण कार्य में किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
Last Updated : Oct 24, 2019, 9:20 AM IST