छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है. अभी तक जिले में 253 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 65 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है. अभी तक 186 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगातार एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की आक्रामक की टेस्टिंग जारी है.
मध्यप्रदेश में बुधवार को 870 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 41,604 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1048 हो गया है. 643 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,317 मरीज एक्टिव हैं.