मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं करना पड़ेगा अब कोरोना रिपोर्ट के लिए इंतजार, छिंदवाड़ा में टेस्टिंग लैब तैयार - chhindwara institute of medical science

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में कोरोना सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब तैयार हो चुकी है, जिससे अब डॉक्टर्स को रिपोर्टस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही छिंदवाड़ा में जांच शुरू हो जाएगी.

corona test lab in chhindwara
छिंदवाड़ा में कोरोना टेस्टिंग लैब हुई तैयार

By

Published : Jun 3, 2020, 12:29 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में अब डॉक्टर्स को कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शहर के छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कोरोना टेस्टिंग लैब बनकर लगभग पूरे तरीके से तैयार हो गई है. बता दें अब तक कोरोना के सभी सैंपल लेकर जबलपुर जांच के लिए भेजे जाते थे. जिसके बाद डॉक्टर्स को रिपोर्ट आने का इंतजार रहता था.

छिंदवाड़ा में कोरोना टेस्टिंग लैब हुई तैयार

ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा में मिला नया कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 15

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में कोरोना जांच लैब तैयार हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर और टैक्निशियन की टीम भी जांच के लिए तैयार हो चुकी है. अब इंतजार सिर्फ मशीन आने का है. बता दें तीन डॉक्टर और दो टैक्निशियन ट्रेनिंग के लिए जबलपुर गए थे, जहां से ट्रेनिंग लेकर आ गए हैं. इसके अलावा लैब में मुख्य रूप से उपयोग आने वाली मशीन RTPCR का इंतजार हो रहा है, जिसका आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा: अब तक 19 राज्यों से 3 हजार 746 प्रवासी मजदूरों की हो चुकी है घर वापसी

छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डीन डॉ. गिरीश बी रामटेके ने बताया कि अब तक कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए सैंपल जबलपुर भेजे जाते थे, जिसकी रिपोर्ट आने में समय लग जाता था. अब मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब होगी. मेडिकल कॉलेज की बायो-पैथोलॉजी लैब की बिल्डिंग को ICMR लैब में तब्दील किया जा चुका है. साथ ही कोरोना वायरस के लिए लैब और टेक्निशियन की ट्रेनिंग भी कंप्लीट हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-एमपी में 8420 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 364 की मौत

डीन डॉ. रामटेके ने बताया कि जो जबलपुर से ट्रेनिंग लेकर आए हैं, उन्होंने यहां के डॉक्टरों और टैक्निशियनों को भी ट्रेनिंग दे दी है. करीब दो-तीन सप्ताह में टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. कोरोना वायरस की टेस्टिंग में लगभग आठ घंटे लगते हैं. जबलपुर आने-जाने में बहुत समय चला जाता था, लेकिन अब समय बचेगा और टेस्टिंग छिंदवाड़ा में ही हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details