छिंदवाड़ा।कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है. युवक की उम्र 33 साल की थी और वो 20 मार्च को इंदौर से अपने घर आया था. युवक इंदौर वाणिज्यकर विभाग में पदस्थ था और छिंदवाड़ा के केवलारी गांव में रहने वाला था.
कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत, एडीएम ने की पुष्टि - Corona positive youth dies in Chhindwara
छिंदवाड़ा के कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है. कुछ दिन पहले ही इंदौर से आया था युवक.
![कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत, एडीएम ने की पुष्टि Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6655740-50-6655740-1585980813741.jpg)
छिंदवाड़ा
कोरोना पॉजिटिव युवक की इलाज के दौरान मौत
मामले की पुष्टि करते हुए ADM राजेश बाथम ने बताया की मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं लगभग 33 लोगों को क्वॉरेटाइन किया गया. अभी भी 2 लोगों की रिपोर्ट जबलपुर भेजी गई है. वहीं छिंदवाड़ा का ये पहला पॉजिटिव केस था.
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 161 पहुंच गई है. इंदौर,मुरैना,भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा और खरगोन में संक्रमित लोग पाए गया है और अब तक इसमें कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 1:38 PM IST