छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में रविवार को 3,178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमितों की संख्या 3,06,851 हो गई है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से आ रहे हैं. इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए हैं लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाह बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. छिंदवाड़ा में लॉकडाउन दौरान एक युवक कोरोना पीड़ित होने के बाद खुलेआम पुलिस चैकिंग में पकड़ा गया.
चैकिंग में पकड़ा गया कोरोना पॉजिटिव MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले
अस्पताल में भर्ती होने जा रहा था कोरोना पीड़ित युवक
छिंदवाड़ा में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान यातायात थाने के सामने पुलिस चेकिंग में नियमों का उल्लंघन करते बाइक से घूम रहे युवक को पुलिस ने जैसे ही पकड़ा तो उसने खुद को कोरोना पीड़ित बताया जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. युवक ने बताया कि वह कोरोना पीड़ित है और अस्पताल में भर्ती होने जा रहा है. युवक की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि पुलिस ने एहतियात बरतकर उसे निजी अस्पताल तक लेकर गई. जहां पर उसके कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई लेकिन निजी अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया. पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.