मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 265, एक्टिव मरीजों की संख्या 71 - एमपी कोरोना अपडेट

छिंदवाड़ा में एक के बाद एक लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. जिले में अब तक कुल 265 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रशासन भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगातार लोगों को जागरुक कर रहा हैं.

chhindwara medical collage
छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 14, 2020, 12:15 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अभी तक 265 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 लोगों का इलाज जारी है. जबकि 192 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार एहतियातन के कई कदम उठाए जा रहे हैं. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है. वहीं कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसके लिए सभी जरूरी प्रयास प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं.

बता दे कि अब तक मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1014 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 42,618 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1065 हो गया है. 596 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9718 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details