छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 407 हो गई है. जिनमें से 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 109 लोगों का इलाज जारी है, अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य स्तरीय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है. साथ ही जिले के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में लगातार सैम्पल लेकर टेस्टिंग की जा रही है.
बात अगर पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति की करें तो मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1374 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,695 हो गई है. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1263 हो गया है. 1074 संक्रमित मरीज मंगलवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 42247 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12185 मरीज एक्टिव हैं.
प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में मंगलवार को 265 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11673 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 368 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 214 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 8088 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 3217 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.