मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कोरोना का एक और मरीज हुआ ठीक, फूल बरसाकर दी गई अस्पताल से विदाई - Gokul Rathore Chhindwara

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल से आज एक कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गया. गोकुल राठौर के स्वस्थ होकर घर लौटने पर फूल बरसाकर उनका हौसला बढ़ाया गया. छिंदवाड़ा में कोरोना का अब केवल एक मरीज जिला अस्पताल में रह गया है.

Another corona patient recovered in Chhindwara
छिंदवाड़ा में कोरोना का एक और मरीज हुआ स्वस्थ

By

Published : May 15, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 15, 2020, 4:34 PM IST

छिंदवाड़ा।जिला अस्पताल से एक और कोरोना संक्रमित मरीज आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया. गोकुल राठौर अपने दोस्त किशनलाल उइके के संपर्क में आकर कोरोना संक्रमित हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

समुचित इलाज मिलने के बाद गोकुल राठौर पूरी तरह से ठीक हो गए, जिन्हें आज जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने यादगार विदाई दी. इस दौरान उनके ऊपर फूल बरसाकर उन्हें विदाई दी गई और हम होंगे कामयाब गीत भी गाया गया.

छिंदवाड़ा में कोरोना के अब तक कुल 5 मरीज पाए गए थे, जिसमें से पहले मरीज की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. उनके संपर्क में ही 4 और मरीज आए थे, जिसमें उनकी दोस्त उनके पिता और दीदी जीजा थे.

जिसमें से 2 मरीज पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और आज एक और मरीज स्वस्थ हो गया. अब जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज भर्ती है, जिसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दूसरी रिपोर्ट कल तक आ जाएगी, जिसके बाद उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 15, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details