मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थोक सब्जी मंडी में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - कोरोना गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, आगामी 2 दिन तक थोक सब्जी मंडी बंद रहने की खबर के बाद सब्जी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा न्यूज

By

Published : Apr 30, 2021, 6:07 PM IST

छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते जहां जिले में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. वहीं, आगामी 2 दिन तक थोक सब्जी मंडी बंद रहेंगी. जिसके चलते यहां सब्जी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

थोक सब्जी मंडी
थोक सब्जी मंडी 2 दिन रहेगी बंद

दरअसल, थोक सब्जी मंडी शनिवार और रविवार को बंद रहेगी, जिसके चलते आज बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम सब्जी लेने के लिए उमड़ पड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. वहीं, थोक सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेता सब्जी लेते हैं, और घर-घर जाकर होम डिलीवरी करते हैं.


देश में दो ही बीमारी चल रही है पहली कोरोना, दूसरी आलोचना: नरोत्तम मिश्रा

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बता दें कि यहां 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, थोक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंचे. हालांकि, मंडी में पुलिस कर्मचारी गेट पर मौजूद थे, लेकिन अंदर किसी प्रकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के पास खड़े होकर सब्जियां खरीद रहे थे. यहां लोगों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा दूर-दूर तक नजर नहीं आया. यहां मौजूद लोगों ने जमकर नियमों का उल्लंघन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details