छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश में 31 मार्च तक प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल की कक्षाएं बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सिर्फ मोहल्ला कक्षा ही संचालित होगी. लेकिन परासिया विधानसभा के उमरेठ तहसील के ग्राम घोघरी रैयत के प्राथमिक शाला स्कूल में नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बिना सोशल डिस्टेंस और बिना मास्क से लगाए स्कूल परिसर में ही कक्षाएं लग रही.
कोविड-19 की गाइडलाइन का किया जा रहा उल्लंघन
प्राथमिक शाला स्कूल घोघरी रैयत में छोटे बच्चों की कक्षाएं स्कूल परिसर में लगाई जा रही थी. जब ईटीवी भारत में प्रभारी प्रधान पाठक से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चों को समझाते हैं, पर वह मास्क नहीं लगाते, हालांकि बच्चे ही नहीं बल्कि वहां पढ़ाने वाली तीन शिक्षिकाओं ने भी मास्क और सोशल डिस्टेंस नहीं रखा. वहीं बातचीत में प्रभारी प्रधान पाठक ने बताया कि उन्हीं के स्कूल की पढ़ाने वाली एक शिक्षिका को कोविड-19 का संक्रमण हो चुका है.