छिंदवाड़ाजिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है. 26 अप्रैल से 3 मई तक के लिए ये कर्फ्यू बढ़ाया गया है. इस दौरान जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी. जिले में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगाया गया कोरोना कर्फ्यू लगातार जारी है. पहले 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए इसे लगाया गया था, जिसके बाद बढ़ाकर 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक किया गया. अब फिर इसे बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 3 मई की सुबह 6 बजे तक किया गया है. यह फैसला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में किया गया है.
छिंदवाड़ा: ऐसे टूटेगी कोरोना की चेन, 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू - District Collector
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया है. यह कर्फ्यू 26 अप्रैल से 3 मई तक के लिए होगा.
कॉन्सेप्ट इमेज
जरूरी सुविधाओं में रहेगी छूट
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले में पहले की तरह ही आदेश जारी SOP लागू रहेंगे. जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सभी चीजें बंद रहेंगी. वहीं, पहले की तरह ही लोग इस बार भी कोरोना कर्फ्यू का पालन करेंगे. इस दौरान सब्जी मंडी, किराना दुकान, डेयरी आदि जैसी जरूरी सामानों का वितरण होता रहेगा.