मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 221

By

Published : Aug 9, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 11:08 PM IST

छिंदवाड़ा में अभी तक 221 लोग कोरोना से पीड़ित मिल चुके हैं. जिसमें से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 59 लोगों का इलाज जारी है. 160 लोग ठीक हो चुके हैं. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है.

chhindwara medical collage
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है, अभी तक कोई 221 लोग मिल चुके हैं. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 59 लोगों का इलाज जारी है. 160 लोग ठीक हो चुके हैं. छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगातार एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं.

छिंदवाड़ा में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 221 पहुंच गई है. उसमें से अभी तक कुल 160 लोग ठीक हो चुके हैं. दो लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी 59 लोग कोरोना वायरस मरीजों का इलाज जारी है. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है.

बता दें, इन दिनों लगातार कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है, जिससे हर दिन तेजी से कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए कई उपाय खोज रहा है, जिसके तहत कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. कोरोना का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है, जिसके लिए ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही मार्च पास्ट भी निकाला जा रहा है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details