छिंदवाड़ा। कोरोना जागरूकता जन आंदोलन के लिए मंगलवार को कलेक्टर ने विशेष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ पूरे जिले में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया गया है, जो जिले भर में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेगा. लोगों को कोरोना के लिए जागरूक करने के लिए एक जिंगल बनाई गई है, जिसके बोल हैं, 'जब तक कोई दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं'.
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार शासन द्वारा अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कोरोना जागरूकता जन आंदोलन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.