मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारी समिति के कर्मचारियों का 45 दिनों तक आंदोलन स्थगित

सहकारी मंत्री के आश्वासन और आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद 45 दिनों तक के लिए मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का आंदोलन स्थगित कर किया गया है.

employee's movement suspended for 45 days
सहकारी समिति कर्मचारी का 45 दिनों तक आंदोलन स्थगित

By

Published : Feb 17, 2021, 8:35 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समापन कर दिया गया है. सहकारी मंत्री के आश्वासन और आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद 45 दिनों तक के लिए आंदोलन स्थगित कर किया गया है.

दरअसल जिले में चल रहे मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ का आंदोलन पिछले 12 दिनों से चल रहा था. इस सहकारी समिति कर्मचारियों में अलग-अलग विभाग के लोगों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, जिसके कारण राशन दुकानें भी बंद पड़ी हुई थी और गरीब लोगों को अनाज इत्यादि खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. इस दौरान लोग अनाज और अन्य सामान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे थे.

45 दिन के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

सहकारी मंत्री के आश्वासन और आयुक्त के लिखित आश्वासन के बाद 45 दिनों तक के लिए सहकारिता कर्मचारी समिति के लोगों ने हड़ताल को 45 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तो वह 45 दिन बाद फिर से बिना किसी सूचना के आंदोलन पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details