मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने नहीं दी छिंदवाड़ा को फूटी कौड़ी- मंत्री अरविंद भदौरिया - Minister Arvind Singh Bhadoria reached Chhindwara

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शनिवार को कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां बीजेपी नेता ने कमलनाथ पर ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उन पर निशाना साधा.

Minister Arvind Bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : May 1, 2021, 4:26 PM IST

Updated : May 1, 2021, 4:40 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की समीक्षा के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे कोरोना प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा को अब तक फूटी कौड़ी नहीं दी और सैंकड़ों टन ऑक्सीजन देने का प्रचार कर रहे हैं.

कमलनाथ का दावा झूठा- अरविंद भदौरिया

कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ दावा कर रहे हैं कि वे लगातार जिले में ऑक्सीजन की खेप भेज रहे हैं और अभी तक उन्होंने और पिता कमलनाथ ने जिले को 113 टन ऑक्सीजन दिया है. इस पर ईटीवी भारत में जब मंत्री से बात की तो उनका कहना था कि कमलनाथ, आपदा पर राजनीति कर रहे हैं, जो भी छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन आई हैं वह सरकार की तरफ से आई है और सरकार की ऑक्सीजन को कमलनाथ- नकुलनाथ अपना बताकर राजनीति कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा को फूटी कौड़ी- मंत्री अरविंद भदौरिया

विपक्ष में बैठे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग

10 जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा छिन्दवाड़ा

छिंदवाड़ा जिला खुद ऑक्सीजन के मामले में अब आत्मनिर्भर हो गया है. छिंदवाड़ा जिले से आसपास के 10 जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसकी जानकारी खुद मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी.

मध्यप्रदेश में कोरोना से मिल रही राहत

मंत्री अरविंद भदौरिया ने बताया कि पहले मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश में सातवें नंबर तक पहुंच गया था, लेकिन सरकार के प्रयासों और संसाधनों की बदौलत अब हम 14 नंबर पर आ गए हैं. धीरे-धीरे लगातार हम मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पा रहे हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details