छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की समीक्षा के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे कोरोना प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने छिंदवाड़ा को अब तक फूटी कौड़ी नहीं दी और सैंकड़ों टन ऑक्सीजन देने का प्रचार कर रहे हैं.
कमलनाथ का दावा झूठा- अरविंद भदौरिया
कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ दावा कर रहे हैं कि वे लगातार जिले में ऑक्सीजन की खेप भेज रहे हैं और अभी तक उन्होंने और पिता कमलनाथ ने जिले को 113 टन ऑक्सीजन दिया है. इस पर ईटीवी भारत में जब मंत्री से बात की तो उनका कहना था कि कमलनाथ, आपदा पर राजनीति कर रहे हैं, जो भी छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन आई हैं वह सरकार की तरफ से आई है और सरकार की ऑक्सीजन को कमलनाथ- नकुलनाथ अपना बताकर राजनीति कर रहे हैं.
विपक्ष में बैठे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग