छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों में कोरोना प्रभारी मंत्री बनाए हैं. वहीं छिंदवाड़ा और जबलपुर में प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को बनाया गया है. अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना का निरीक्षण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान भदौरिया ने जनप्रतिनिधि, प्रशासन अधिकारियों और मीडिया से चर्चा की.
- आईसीयू में 30% बेड खाली
अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में कुल 2017 बेड की व्यवस्था है. जिसमें से 889 शासकीय अस्पतालों में व्यवस्था है, तो वहीं निजी अस्पतालों में 408 बेड है. वहीं कोविड केयर सेंटर में 730 बेड हैं. जिनमें से ऑक्सीजन उपलब्ध बेड वालों की संख्या 786, वहीं नॉर्मल बेड 1314 है. छिंदवाड़ा जिले में अभी आईसीयू में 30% बेड खाली है.
- ऑक्सीजन की नहीं है कमी- मंत्री
छिंदवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्री ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है. दो नए प्लांट को ला रहे हैं. जिसमें से एक प्लांट बोरगांव में और दूसरा प्लांट बोरिया ग्राम में खोला जा रहा है. इन प्लांट में प्रतिदिन 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो पाएंगे.