मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Conversion in Chhindwara: धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को किया जा रहा था मजबूर, मामला दर्ज - छिंदवाड़ा में जबरन धर्मांतरण

छिंदवाड़ा से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और लालच देने का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों पर धर्मांतरण के लिए नौकरी और पैसे का लालच देने का आरोप लगाया है.

Conversion in Chhindwara
छिंदवाड़ा में धर्मांतरण केस

By

Published : Jul 12, 2023, 10:46 AM IST

छिंदवाड़ा में धर्मांतरण केस

छिंदवाड़ा।बीमा कंपनी में काम करने वाली एक महिला से उसके ही सहकर्मी धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे थे परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 3 लोगों को खिलाफ़ देहात थाने में मामला दर्ज किया गया है.छिंदवाड़ा CSP प्रियंका पांडे ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बीमा कम्पनी में काम करती है उसके साथ काम करने वाले जॉय उर्फ प्रशांत हेमेल्टन नीता और असिन नायडू महिला को धर्म परिवर्तन करने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जिसमें आर्थिक लाभ देने नौकरी का प्रलोभन जैसे कई लालच दिए. शिकायत के बाद मामले में जांच की गई. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आदिवासी इलाकों में धर्म परिवर्तन: छिंदवाड़ा जिले में धर्म परिवर्तन के ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं अधिकतर मामले आदिवासी विकासखंडों में आते हैं जिसमें तामिया, हर्रई और जुन्नारदेव में ग्रामीणों को आदिवासियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं. इसको लेकर कई समाजिक संगठनों ने थाने का घेराव और प्रशासन को ज्ञापन भी दे चुके हैं.

Also Read

हिंदू संगठनों ने भी जताया था विरोध:महिला के साथ जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के खिलाफ हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोमवार को थाने में ज्ञापन भी दिया था राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष यमन साहू ने बताया था कि महिला कई दिनों से परेशान थी उसके बाद वो राष्ट्रीय हिंदू सेना के दफ्तर पहुंची और सारी घटना बताई इसके बाद राष्ट्रीय हिंदू सेना ने देहात थाना पहुंचकर आवेदन दिया था. CSP प्रियंका पांडे ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी फरार हैं पुलिस ने आरोपी के घरों और ऑफिस में दबिश दी लेकिन तीनों फरार हो गए हैं. सीएसपी ने बताया कि जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर नयायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details