छिंदवाड़ा।बीमा कंपनी में काम करने वाली एक महिला से उसके ही सहकर्मी धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे थे परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 3 लोगों को खिलाफ़ देहात थाने में मामला दर्ज किया गया है.छिंदवाड़ा CSP प्रियंका पांडे ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बीमा कम्पनी में काम करती है उसके साथ काम करने वाले जॉय उर्फ प्रशांत हेमेल्टन नीता और असिन नायडू महिला को धर्म परिवर्तन करने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जिसमें आर्थिक लाभ देने नौकरी का प्रलोभन जैसे कई लालच दिए. शिकायत के बाद मामले में जांच की गई. पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आदिवासी इलाकों में धर्म परिवर्तन: छिंदवाड़ा जिले में धर्म परिवर्तन के ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं अधिकतर मामले आदिवासी विकासखंडों में आते हैं जिसमें तामिया, हर्रई और जुन्नारदेव में ग्रामीणों को आदिवासियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं. इसको लेकर कई समाजिक संगठनों ने थाने का घेराव और प्रशासन को ज्ञापन भी दे चुके हैं.