मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सीएम कमलनाथ के गढ़ में भिड़े भाजपाई-कांग्रेसी, खूब हुई तू-तू, मै-मै - bjp

मध्यप्रदेश की सत्ता बदले कुछ ही महीने हुए हैं और दोनों दलों में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है. ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 37 से सामने आया है, जहां बीजेपी पार्षद और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गये. ये नौबत इसलिये आयी क्योंकि बीजेपी पार्षद ने एक सड़क को निगम की उपलब्धि बता दिया, जो कांग्रेस नेता को नागवार गुजरी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 11, 2019, 11:23 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश की सत्ता बदले कुछ ही महीने हुए हैं और दोनों दलों में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है. ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 37 से सामने आया है, जहां बीजेपी पार्षद और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गये. ये नौबत इसलिये आयी क्योंकि बीजेपी पार्षद ने एक सड़क को निगम की उपलब्धि बता दिया, जो कांग्रेस नेता को नागवार गुजरी.

वीडियो

इसके बाद तो दोनों में बहस होने लगी. इस दौरान वहां मौजूद सीएम कमलनाथ के लिये विधानसभा सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक दीपक सक्सेना भी मौजूद रहे. जिन्होंने बहस को बढ़ता देख दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. ये पूरा वाकया सड़क भूमि पूजन के कार्यक्रम में घटित हुआ.

डिजाइन फोटो

कांग्रेस नेता का आरोप था कि अब कांग्रेस का शासन है, जबकि बीजेपी पार्षद का कहना था कि कार्यक्रम नगर निगम का है और उसमें बीजेपी की सरकार है. इसी बात पर दोनों में बहस हुई. जब मामला शांत हुआ तो कांग्रेस नेता ने कहा कि निगम का कार्यक्रम है तो मंच संचालन किसी को भी करने दिया जाएगा, मतलब बीजेपी नेता को मंच संचालन पर भी एतराज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details