छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में ठेकेदार और उसके कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, अब वो पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं हिचक रहे हैं. आरोपी ठेकेदार के खिलाफ जिले से सभी पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
CM के गृह जिले में पत्रकार नहीं हैं सुरक्षित, ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी - गुंडागर्दी
छिंदवाड़ा में एक ठेकेदार और उसके कर्मचारियों तहसील भवन के घटिया निर्माण की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी, जिसके विरोध में पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.
ठेकेदार ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
यह मामला जुन्नारदेव का है, जहां एक पत्रकार राकेश प्रजापति तहसील की बिल्डिंग निर्माण कार्य की खबर बनाने गए थे. मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी. ठेकेदार की इस गुंडागर्दी को लेकर पत्रकारों के समूह ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. एएसपी ने पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Jan 28, 2020, 7:26 PM IST