मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो मंजिला पांढुर्णा थाने के कंस्ट्रक्शन पर लगा ब्रेक, ठेकेदार नदारद - Chhindwara news

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में बनाए जा रहे मॉर्डन पुलिस थाने में लॉकडाउन के चलते रोक लगाई गई थी, लेकिन जरुरी काम शुरु होने के बाद भी अब तक इसका निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया और ठेकेदार भी नदारद हैं.

chhatarpur
chhatarpur

By

Published : Jun 16, 2020, 6:44 PM IST

छिंदवाड़ा। महानगरों की तर्ज पर बनाये जा रहे मॉर्डन पांढुर्णा पुलिस थाने के निर्माण कार्य पर अनलॉक होने के बाद भी ब्रेक लगा हुआ है और ठेकेदार भी नदारद है. ठेकेदार ने अब तक निर्माण कार्य शुरू करने की कोई पहल नहीं की है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा में नये पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख रुपए होगी, जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा हैं. यह पुलिस थाना दो मंजिला होगा, जिसमें कुल 12 कमरे बनाने का प्रस्ताव है.

लॉकडाउन के बाद से मॉडर्न थाने की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को बंद किया गया था, लेकिन अनलॉक होने के बावजूद इस भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू नहीं किया गया है. अब यह अधूरा भवन जानवरों के लिए आराम गाह बन गया है.

चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बंदी गृह की रहेगी विशेष व्यवस्था

मिली जानकारी के मुताबिक नए पुलिस थाने में चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बंदीगृह की विशेष व्यवस्था रहेगी. साथ ही नई पुलिस तकनीक के तहत लॉकअप महिला, पुरुष, बिसरा रूम, सीसीटीएनएस कक्ष, वायरलेस कक्ष, रिसेप्शन रूम, विवेचक कक्ष, मलखाना कक्ष, 4 बेरिक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

32 नए क्वाटर बनाने का प्रस्ताव भोपाल भेजा

कुछ माह पहले ही पूर्व एसपी मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्थ कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था के लिए कुल 32 नए क्वाटर बनाने का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है. गौरतलब है कि थाने में ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो आज भी जर्जर क्वाटर में रह रहे हैं, वहीं कई ऐसे पुलिस कर्मचारी भी हैं जो किराए के मकान में रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details