छिंदवाड़ा। महानगरों की तर्ज पर बनाये जा रहे मॉर्डन पांढुर्णा पुलिस थाने के निर्माण कार्य पर अनलॉक होने के बाद भी ब्रेक लगा हुआ है और ठेकेदार भी नदारद है. ठेकेदार ने अब तक निर्माण कार्य शुरू करने की कोई पहल नहीं की है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा में नये पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख रुपए होगी, जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा हैं. यह पुलिस थाना दो मंजिला होगा, जिसमें कुल 12 कमरे बनाने का प्रस्ताव है.
लॉकडाउन के बाद से मॉडर्न थाने की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को बंद किया गया था, लेकिन अनलॉक होने के बावजूद इस भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू नहीं किया गया है. अब यह अधूरा भवन जानवरों के लिए आराम गाह बन गया है.
चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बंदी गृह की रहेगी विशेष व्यवस्था