छिंदवाड़ा। सावन महीने को हिंदुओं में बेहद पवित्र माह माना जाता है. खास तौर से सावन के सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना होती है. ऐसा ही नजारा चांदा देव पहाड़ी के शिव मंदिर में देखने को मिल रहा है. यहां शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग का सहस्त्र धाराओं से रुद्राभिषेक किया जाता है. इस बार भी नियमानुसार शिवलिंग का रुद्राभिषेक मंत्रोच्चार से किया जा रहा है, जो 15 अगस्त रक्षा बंधन तक हर रोज जारी रहेगा. भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक के मंत्रोच्चार से शिवालय गूंज उठा. श्रद्धालु भगवान शिव का हर रोज अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार करते हैं.
इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का बड़ा महत्व है. सावन महीने में श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर शिव का अभिषेक कर रहे हैं. शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज और भक्तों की भीड़ से नगर भक्तिमय हो गया है.