मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की आमसभा में शामिल हुए सांसद नकुलनाथ, अमरवाड़ा के लोगों का किया धन्यवाद - Sasand Nakula Nath

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के गंज बाजार में कांग्रेस ने एक जनसभा आयोजित की, जिसमें सांसद नकुल नाथ सहित अन्य लोग शामिल हुए सभा को नकुलनाथ ने संबोधित किया.

छिंदवाड़ा में आयोजित हुई कांग्रेस की जनसभा

By

Published : Nov 13, 2019, 8:39 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर के गंज बाजार में एक जनसभा आयोजित की गई, जिसमें सांसद नकुलनाथ पहुंचे, कार्यक्रम के पहले कांग्रेसियों ने हार पहनाकर उनका स्वागत किया.वहीं नकुलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लीड अमरवाड़ा चुनाव से ही मिली थी, जिसके वह हमेशा आभारी हैं. उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है जो कहती है वही करती है,

छिंदवाड़ा में आयोजित हुई कांग्रेस की जनसभा

किसानों के कर्जे को चार चरणों में माफ किया जाएगा पहले चरण में 50 हजार के कर्ज वालों को दूसरे चरण में एक लाख वालों को तीसरे चरण में डेढ़ लाख रुपये कर्ज वालों को और चौथे चरण में दो लाख वाले कर्ज को माफ किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भी मौजूद रहे.प्रदेश में अच्छी शिक्षा के लिए एग्रीकल्चर कॉलेज और हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोले जा रहे हैं, वहीं छिंदवाड़ा में भी यूनिवर्सिटी शुरु कि जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details