मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन - छिंदवाड़ा न्यूज

नए कृषि कानून बिल को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आम सभा का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस सभा में महाराष्ट्र शासन के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार जुन्नारदेव भी शामिल हुए.

Congress performance
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jan 15, 2021, 8:01 AM IST

छिंदवाड़ा। सौसर में कांग्रेस ने कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग को लेकर नगर में विरोध प्रदर्शन करते हुए आम सभा का आयोजन किया. जिसमें दिल्ली किसान आंदोलन में मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. सभा में महाराष्ट्र शासन के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार जुन्नारदेव, विधायक सुनील उइके, पांडूना विधायक निलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी,सौसर विधायक विजय चौरे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, कांग्रेस नेता भागवतराव महाजन, विजय चौधरी, पूर्व ब्लाक यूका अध्यक्ष संजय ठाकरे मौजूद रहे.

कांग्रेस का प्रदर्शन
केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेताओं ने नए किसान बिलों को लेकर पीएम मोदी को जमकर आड़े हाथों लेते हुए इस काले कानून को किसान और देश विरोधी बताया है. महाराष्ट्र शासन के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार ने बीजेपी सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को घेरते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के निवासी होने के बाद में केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा मध्य प्रदेश के करोड़ों किसानों के ऊपर यह आत्महत्या करने वाला काला कानून लादा जा रहा है. जो कि निंदनीय है.

विधायक ने बीजेपी नेताओं पर आरोप
आम सभा को संबोधित करते हुए सौसर विधायक विजय चौरे ने सौसर प्रशासन और पूर्व भाजपा विधायक को जमकर आड़े हाथों लिया है.विधायक विजय चौरे का कहना है कि बीजेपी नेताओं और प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम लोधीखेड़ा पीपला नारायनवार में अवैध व्यवसाय का संचालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details