छिंदवाड़ा।ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली. जिसके बाद सिंधिया के पुतले को जूते-चप्पल से पीटकर उसका दहन संस्कार किया गया.
नहीं थम रहा कांग्रेसियों में सिंधिया का विरोध, नारेबाजी के बीच फिर कहा 'गद्दार' - Slogans of scindia traitor
छिंदवाड़ा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के पुतले की शव यात्रा निकाली और फुव्वारा चौक में पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिंधिया गद्दार हैं के नारे लगाए.
![नहीं थम रहा कांग्रेसियों में सिंधिया का विरोध, नारेबाजी के बीच फिर कहा 'गद्दार' Congressmen carried out Scindia's deadline in chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6417844-thumbnail-3x2-ind.jpg)
इस शव यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सिंधिया गद्दार है, पहले लड़े थे गोरों से अब लेड़ेंगे चोरों से और दादा मिला था गोरों से पोता मिल गया चोरों के नारे के साथ पूरे शहर में सिंधिया की शव यात्रा निकाली. इसके बाद पुतला दहन किया गया.
कांग्रसी कार्यकर्ता मनीषा पाल का कहना है कि प्रदेश में जो भी हालात निर्मित हुए हैं. उसके पीछे सिधिया की निजी महत्वाकांक्षा है. बावजूद इसके कमलनाथ की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने बागी विधायकों से अपील की है कि छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश का विकास कांग्रेस ने ही किया है. प्रेदश के विकास के लिए उन्हें कांग्रेस का साथ देना चाहिए.